Five diseases name

 


इन 5 बीमारियाँ का कोई ईलाज नहीं , केवल कुछ उपाय- Type of Diseases That Cant Be Cure | Names Of Diseases still Incurable


 पाँच ऐसी बीमारियाँ जिनका अभी तक नहीं कोई सटीक इलाज, केवल कुछ उपाय है जो बचा सकते  है जान।

Type Of Disease That Cant Be Cure 

Names Of Deadly Diseases That Still Incurable


कुछ ऐसी भी बीमारियाँ है जिनका विज्ञान के पास अभी कोई सटीक इलाज नहीं , परंतु कुछ उपाय और बचाव करके इनसे बचा जा सकता है। इन Deadly Disease के विषय में Total Knowledge लेने के लिए अंत तक पढ़े।

इस Article में बताया गया है, 5 Type Of Disease That Cant Be Cure, Some Names of Deadly Disease That Still Incurable इन बीमारियों के विषय में Total Knowledge और इनके कुछ उपाय और बचाव जिनसे अपनी जान बचाई जा सकती है। इस Knowledge को अपने मित्रो के साथ Share करें , क्योकिं ज्ञान बाटने से बढ़ता है।



आज का युग भले ही Science and Technology का है, पंरतु दुनिया भर के वैज्ञानिकों एंव डॉक्टरों के सामने अब भी कुछ ऐसी समस्या है जिनका समाधान होना अभी बाकी है। 


Names Of Diseases still  Incurable

हम बात कर रहे है Some Type of Disease that cant be Cure, अब भी संसार में कुछ ऐसी बीमारियाँ है जिनका का कोई इलाज नहीं है।




क्या ये सभी बीमारियाँ घातक है?


 

कुछ बीमारियाँ तो ऐसी है जो बहुत घातक हो सकती है, और इनका कोई ईलाज भी नहीं है। जैसे- टी.बी., कैसंर, एड्स आदि। 


 


इसके विपरीत कुछ ऐसी बीमारियाँ है जो घातक नहीं है जैसे गठिया और मधुमेह, इन बीमारियों को Medicine से Control किया जा सकता है किन्तु पुर्ण रूप से खत्म कर पाना संभव नहीं है। 


Some Type Of Disease That Cant Be Cure

मधुमेह (Diabetes)

Diabetes Mellitus  जिसे समान्यत: मधुमेह कहाँ जाता है यह चयापचय सम्बन्धी बीमारियों का समूह है जिसमें मनुष्य के Blood में Sugar Level High होता है। Sugar level High होने के कारण Diabetes हो जाती है। 


Names Of Diseases still  Incurable


अधिक प्यास लगना और भूख में वृद्धि होना Diabetes के लक्षण है।

 यदि इसका उपचार नहीं किया जाता है तो यह कई जटिलताओं का कारण बन सकती है। तीव्र जटिलताओं में मधुमेह Ketoacidiosis, nonnarcotic hyperosmolar कोमा या मौत शामिल हो सकती है। 


यदि यह गंभीर रूप धारण कर ले तो इसमें जटिलताएं और भी बढ़ सकती है जैसै- Heart Disease, Alsar और Eye Sight शामिल है।


मधुमेह के लक्षण- Symptoms Of Diabetes


भूख और प्यास में वृद्धि।

मुहँ सूखना और बार-बार पेशाब आना।

वजन में कमी और थकान 

सिरदर्द और चिड़चिड़ापन

घाव जल्दी ठीन न होना।

नेत्र दृष्टि कमजोर होना ।

High Blood Pressure और High Calstrol ।

Kidney की बीमारी।


मधुमेह के उपचार-Treatment Of Diabetes

Diabetes का कोई सटीक उपचार नहीं है किन्तु इसे Control करने के लिए कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे  कि Healthy Foods खाने चाहिए और प्रतिदिन Exercise भी करनी चाहिए ।


 


Diabetes को जड़ से खत्म नहीं कर सकते क्योकि Diabetes के रोगी का Sugar level कभी High तो कभी Low होता रहता है। इसके लिए उसे डॉक्टर के परामर्श से कुछ दवाईयाँ लेनी चाहिए और प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए।


Diabetes Control करने के लिए हम कुछ घरेलू उपचार भी कर सकते है जैसे करेला, मेथी, आम के पत्ते और आवलाँ के सेवन से Level को कम किया जा सकता है।


गठियाँ (Arthritis) 

गठिया रोग एक दीर्घकालिक अवस्था है। जिसके कारण जोड़ो मे दर्द, सूजन होने लगती है अधिकांशत यह रोग हाथ, पैर और कलाई को प्रभावित करता है।

Type of Diseases That Cant Be Cure


गठिया रोग के कारण- Causes Of Arthritis

गठिया रोग एक स्व-प्रतिरक्षित रोग है। हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता जो संक्रमणों से हमारे शरीर की रक्षा करती है, उन कोशिकाओं पर आक्रमण करती है जो जोड़ो को प्रतिबंद्ध करती है। जिसके कारण जोड़ो में दर्द, सूजन और अकड़न होने लगती है।


गठिया रोग मुख्य रूप से जोड़ो को प्रभावित करता है।

जोड़ो में दर्द अक्सर सुबह के समय या फिर अधिक समय तक बैठने के कारण होता है।


गठिया का उपचार- Treatment Of Arthritis

 वैसे तो गठिया रोग का कोई इलाज नहीं है किन्तु इसेस ग्रसित लोगों को शीघ्र निदान और उचित उपचार से फ्लेयर्स को महीनों या वर्षों तक रोकने में सहायता मिल सकती है।


Type of Diseases That Cant Be Cure


मुख्य उपचार के विकल्प इस प्रकार है लंबे समय तक दवा लेने से इसकी अवस्था की प्रगति को धीमा किया जा सकता है।

दूसरे सहायक इलाज जैसे - Physiotherapy और Hydrotherapy से चलने फिरने और दैनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं से निपटने में सहायता मिलती है।

जोड़ों में हो रही सम्याओं को सर्जरी से भी दूर किया जा सकता है।

 इंफ्लूएंजा (Influenza) 

यह एक प्रकार का बुखार है जिसमें रोगी के फेफड़ों में पानी भर जाता है। यह संक्रमण एक महामारी का रूप धार धारण कर सकता है। क्योंकि यह  व्यक्ति के सम्पर्क से दूसरे व्यक्ति को लगने वाला संक्रमण है।


Type of Diseases That Cant Be Cure

लक्षण Symptoms Of Influenza-


इसमें ज्वर और अति दुर्बलता विशेष लक्षण है गले में खराश और सर्दी भी  इसी के लक्षण है।


इंफ्लुएंजा से बचने के उपाय:- 

Measures To Avoid Influenza


महामारी के समय अधिक मनुष्यों का एक स्थान पर  एकत्र होना वायरस के संक्रमण का आदान प्रदान करना है। 




Influenza Virus की वैक्सीन का Injection लेना उत्तम है इससे रोग की प्रवृत्ति कम हो जाती है। दो से लेकर 12 महीने तक Immunity Power विश्वसनीय नहीं है वैक्सीन लिए  हुए व्यक्तियों को भी यह रोग हो सकता है। 


 

इस रोग की कोई विशेष चिकित्सा अभी तक ज्ञात नहीं हुई है।

सार्स Sars- 

Sars Corona Virus का एक विषाणु है जो मनुष्य के Respiratory System श्वसन तंत्र पर Effect डालता है। 

इसका प्रकोप नवम्बर 2002 और जुलाई 2003 के बीच दक्षिण चीन में प्रारम्भ हुआ। 


Names Of Diseases still  Incurable


जिसके कारण बहुत से लोग इस Virus से संक्रमित हुए और कई लोगो की मृत्यु भी हुई।


रोग फैलने के कारण- Cause Of Disease

यह Virus किसी रोगी व्यक्ति के खांसने, छीकने या बातचीत करते समय महुँ से निकलने वाली लार या वाष्प के हवा  में मिलने से फैलता है। 

यह Virus रोगी व्यक्ति के सम्पर्क में आने से भी फैलता है।


रोग के लक्षण:- Symptoms Of Disease

Sars Corona Virus के विषाणु के शरीर में प्रवेश करने के पश्चात् 

उसे बुखार , सूखी खांसी, सिर दर्द और सांस लेने में कठिनाई उत्पन्न होती है।


Names Of Diseases still  Incurable

उपचार:- 

Sars Corona Virus का कोई विशेष उपचार नहीं है और न  ही इसकी कोई वैक्सीन बन पायी है। कुछ Antibiotics Medicine और उचित देख भाल कुछ रोगियों को ठीक किया गया।


अस्थमा - Asthma

अस्थमा में रोगी के श्वसन मार्ग में बाधा होती है जिसके कारण वायु फेफड़ों तक नहीं पहुँच पाती। जिसके कारण सांस फूलना, खाँसी होना, तेज सांस लेना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 


Names Of Diseases still  Incurable



मुख्य कारण-

धूल और धुएँ के कारण यह बीमारी तीव्र गति से फैलती है। Pollution के कारण भी Asthma का खतरा हो सकता है।




इन 5  बीमारियाँ को कोई ईलाज नहीं , केवल कुछ उपाय- Type of Diseases That Cant Be Cure | Names Of Diseases still  Incurable


अस्थमा - Asthma लक्षण 

सांस लेने में समस्या होना, सांस लेते समय घरघराहट जैसी आवाज होना, तेज सांस लेने पर पसीने के साथ बेचैनी होना, सिर भारी रहना आदि। इसके कुछ लक्षण है।  इन लक्षण के होने बाद तुरंत डॉक्टर से मिले।



 

 

 

 


Comments