Business news

This portal gives you information about, biography, current events, Science knowledge, schemes, historical places, jobs and new government schems. Share its information on facebook, Twitter, Instagram and what's up group, to be update about latest news

दिल्ली हाईकोर्ट ने Future Retail को दी राहत, ग्रुप के शेयरों में आया बड़ा उछाल 





बेंच ने कहा हम 18 मार्च 2021 को एकल जज द्वारा दिये गए आदेश पर सुनवाई की अगली तारीख तक रोक लगाते हैं। बेंच अब इस मामले पर 30 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इस राहत के चलते फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में सोमवार को अच्छा-खासा उछाल देखा गया। 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 

किशोर बियानी की अगुआई वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को एकल जज बेंच के फ्यूचर रिटेल (FRL) व रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के बीच 24,713 करोड़ रुपये के सौदे पर रोक लगाने वाले आदेश पर रोक लगा दी है। साथ ही मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायाधीश जसमीत सिंह की डिवीजन बेंच ने अमेजन को नोटिस भी जारी किया है। 

बेंच ने कहा, 'हम 18 मार्च, 2021 को एकल जज द्वारा दिये गए आदेश पर सुनवाई की अगली तारीख तक रोक लगाते हैं।' बेंच अब इस मामले पर 30 अप्रैल को सुनवाई करेगी। फ्यूचर रिटेल को मिली इस राहत के चलते फ्यूचर ग्रुप के शेयरों में सोमवार को अच्छा-खासा उछाल देखा गया। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड का शेयर 6.27 फीसद की उछाल के साथ 59.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा सोमवार को बीएसई पर फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 9.92 फीसद की उछाल के साथ 9.53 रुपये पर, फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स लिमिटेड का शेयर 4.98 फीसद की उछाल के साथ 15.80 रुपये पर और फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड का शेयर 9.97 फीसद की उछाल के साथ 7.06 रुपये पर बंद हुआ। 

बता दें कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने दिल्ली हाईकोर्ट की एकल बेंच के 18 मार्च के उस आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की थी, जिसमें फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी को फ्यूचर ग्रुप की संपत्ति को रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने से रोका गया था। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन लगातार फ्यूचर-रिलायंस सौदे का विरोध कर रही है|

Creater

Kirti sharma

Comments